भीलवाड़ा : फर्जी यूपीआई बना राम मंदिर के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी

By: Ankur Wed, 10 Feb 2021 3:54:14

भीलवाड़ा : फर्जी यूपीआई बना राम मंदिर के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विभिन्न लोगों द्वारा राशि दान की जा रही हैं। इसी का फायदा कई ठग भी उठा रहे हैं और फर्जी तरीके से लोगों को मैसेज भेजकर राम मंदिर के नाम फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर चंदा मांग रहे हैं। पैसे ऐंठने के लिए ठग असली आईडी से मिलते-जुलते नामों की ऐसी आईडी बना रहे हैं। राम मंदिर निर्माण आंदाेलन से जुड़े विभिन्न संगठनाें के कार्यकर्ता व्यक्तिगत संपर्क कर चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। वहीं कुछ लाेग ऑनलाइन भुगतान भी कर रहे हैं। कुछ ठग इसका फायदा उठाकर फर्जी यूपीआई से चंदा मांग रहे हैं। कई लाेग इन फर्जी यूपीआई आईडी पर ऑनलाइन राशि ट्रांसफर कर ठगी का शिकार हाे रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की 12 फर्जी यूपीआई आईडी की जानकारी मिलने पर साइबर एक्सपर्ट ने बैंक से इनकाे ब्लाॅक करवाया है। हालांकि मामले में अब तक कितने लाेग ठगी का शिकार हुए इसका पता नहीं चल पाया है। ऐसे हालात में श्रद्धालुओं की सजगता ही उन्हें ठगी से बचा सकती है। शातिर ठग राम जन्मभूमि की असली आईडी में मामूली फेरबदल कर मिलते-जुलते नामों की आईडी बना रहे हैं। इससे सामान्य व्यक्ति के लिए असली-नकली आईडी में फर्क करना मुश्किल हाे जाता है। फर्जी आईडी बनाने वाले अधिकृत आईडी की वर्तनी से अंग्रेजी के एक या दाे शब्द कम कर देते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि फंड ट्रांसफर से पहले यूपीआई आईडी का रजिस्टर्ड नेम जरूर देखें। ठग यूपीआई आईडी रामजन्म भूमि के नाम से बना रहे हैं, लेकिन बैंक के नाम से उसकी चोरी पकड़ सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: बांसवाड़ा में पिता ने बच्चों की हत्या कर खुद को लगाई फांसी, 5 शव बरामद

# भरतपुर : 22 फरवरी तक होंगे शराब दुकानों के ऑनलाइन आवेदन, 5 चरणों में होगा आवंटन

# जयपुर : आपस में टकरा गई तेज रफ़्तार छह कारें, राहगीरों ने निकाला फंसे लोगों को बाहर

# राजस्थान: पेट्रोल की कीमत 102 रुपए के पार, फरवरी में अब तक 4 बार बढ़े दाम

# जयपुर : शोरुम पहुंचने से पहले ही चुरा लेते थे नई कारों के पार्ट्स, पुलिस घेराबंदी में पकड़ी गई गैंग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com